DSSSB PRT Vacancy 2025:अगर आप भी देश की राजधानी दिल्ली के स्कूलों में पढ़ने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। क्योंकि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में सरकारी टीचर्स की भर्ती निकली है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (dsssb) ने 1180 पदों पर वैकेंसी निकाली है, प्राइमरी स्कूलों के लिए सहायक अध्यापक(PRT) पदों के आवेदन मांगे गए हैं। आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि भर्ती के लिए आवेदन 17 सितंबर 2025 से शुरू हो जाएंगे और आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2025 तक है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आयोग की ऑफिशयल वेबसाइट dsssbonline.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।

DSSSB PRT Vacancy 2025 Notification
राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूलों में सरकारी टीचर्स की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। दिल्ली की यह भर्ती विज्ञापन संख्या 802/25 के माध्यम से निकाली गई है। इसमें दिल्ली शिक्षा विभाग और नई दिल्ली मन्यूनिसिपल काउंसलिंग में प्रायमरी टीचर्स की नियुक्ति की जाएगी। योग्य और इंटरेस्टेड अभ्यर्थी 17 सितंबर 2025 से आवेदन करना शुरू कर सकते हैं, आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2025 है।
DSSSB PRT Vacancy 2025 कुल पदों पर भर्ती

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (dsssb) ने देश की राजधानी दिल्ली के प्राइमरी स्कूलों के लिए बंपर भर्ती निकाली है। आयोग ने विज्ञापन के द्वारा नोटिफिकेशन में बताया है, कि प्राइमरी स्कूलों के लिए कुल 1180 पदों पर भर्ती होनी है, इसमें से 502, पद अनारक्षित है, 306 पद ओबीसी, 137 पद ईडब्ल्यूएस, 166 पद एससी और 69 पद एसटी कैटिगरी के लिए आरक्षित रखे गए हैं।
DSSSB PRT Vacancy 2025 जरूरी डीटेल्स
DSSSB PRT Vacancy 2025 से संबंधित सभी जरूरी जानकारी नीचे टेबल में दी गई है –
विवरण | जानकारी |
---|---|
भर्ती निकाय | दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) |
पद का नाम | असिस्टेंट टीचर (प्राइमरी) |
विभाग | डायरेक्टोरेट ऑफ एजुकेशन/ नई दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल |
वैकेंसी | कुल – 1180 Uncatagary-502/Obc-306/Ews-137/Sc-166, Sc-69 |
पोस्ट कोड | 802/25 |
आवेदन शुरू होने की तारीख | 17 सितंबर 2025, दोपहर 12 बजे |
आवेदन की आखिरी तारीख | 16 अक्टूबर 2025, रात 11:59 बजे |
ऑफिशियल वेबसाइट | dsssb.delhi.gov.in |
आवेदन का मोड | ऑनलाइन |
आयु सीमा | अधिकतम 30 वर्ष (आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट) |
भर्ती का नोटिफिकेशन | DSSSB Assistant Teacher Recruitment 2025 Notification PDF |
आवेदन करने का लिंक | DSSSB PRT Teacher Vacancy 2025 Apply Online |
DSSSB PRT Vacancy 2025 आवेदन कब से
देश की राजधानी दिल्ली में सरकारी टीचर्स के लिए बंपर भर्ती निकली है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (dsssb) नोटिफिकेशन जारी कर बताया है, कि कुल 1180 पदों पर भर्ती होनी है। योग्य और इंटरेस्टेड अभ्यर्थी अपना आवेदन 17 सितंबर 2025 से कर सकेंगे और आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2025 है। अभ्यर्थी अपना आवेदन आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट dsssbonline.gov.in में जाकर आसानी से कर सकते हैं।
DSSSB PRT Vacancy 2025 कैसे करें आवेदन [Step by Step]

नीचे दिए गए निम्न स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं –
- Step-1 सबसे पहले आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.gov.in पर जाना होगा। वेबसाइट का लिंक आपको ऊपर टेबल में मिल जाएगा।
- Step-2 होम पेज पर आपको “क्लिक फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन” का ऑप्शन दिखेगा जिसमें क्लिक करेंगे।
- Step-3 इसके लिए आपको अपनी बेसिक जानकारी डालकर अपने रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड जनरेट कर लेना है।
- Step-4 अब इन डिटेल्स को भरकर लॉगिन करें और मांगी गई जानकारी को ठीक से स्पेलिंग के साथ भर लें।
- Step-5 सही विज्ञापन का चुनाव करें और अपनी योग्यता के अनुसार पोस्ट को चुने और अपनी शैक्षिक योग्यता समेत सही जानकारी दें।
- Step-6 फोटो, सिग्नेचर साहित अन्य डॉक्यूमेंट सही साइज में अपलोड करें।
- Step-7 आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को सबमिट कर दें। सबमिट करने से पहले एक बार फॉर्म को चेक जरूर कर ले सारी डिटेल्स।
DSSSB PRT Vacancy 2025 आवेदन शुल्क
DSSSB PRT Vacancy 2025 मैं आवेदन करने के दौरान अभ्यर्थियों को ₹100 आवेदन शुल्क देना होगा। आवेदन शुल्क में कुछ खास कैटेगरी एससी/एसटी और पीडब्ल्यूडी और एक्स सर्विसमैन जैसी कुछ खास कैटेगरी के अभ्यर्थियों को को छूट मिलेगी ।अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी और आगे के सभी अपडेट्स के लिए दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.dsssbonline.gov.in को विजिट करें।
DSSSB PRT Vacancy 2025 योग्यता क्या होनी चाहिए

देश की राजधानी दिल्ली की सरकारी स्कूलों में टीचर्स की भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों का मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी या समकक्ष न्यूनतम 50% अंकों के साथ 2 साल का एलिमेंट्री एजुकेशन में डिप्लोमा(D.EI.Ed) होना चाहिए, या 12वीं के साथ 4 साल का (B.EI.Ed) या ग्रेजुएट और 2 साल (D.EI.Ed) समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों ने सीबीएसई द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षा के पात्रता परीक्षा (CTET) पास की हो और हिंदी उर्दू पंजाबी विषय को बतौर विषय सेकेंडरी लेवल मे पास किया हो ।
DSSSB PRT Vacancy 2025 सैलरी कितनी
DSSSB PRT Vacancy 2025 असिस्टेंट टीचर प्राइमरी को 35,400 -1,12,400/- (पे लेवल-06) ग्रुप बी के मुताबिक सैलरी मिलेगी। इसके अलावा अन्य सरकारी वेतन भत्ते भी मिलेंगे जिस महीने की मिलने वाली सैलरी बढ़कर मिलेगी।