UPPSC Assistant Professor Vacancy, @uppsc.up.nic.in : यूपी में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर के 1253 पदों पर भर्ती

UPPSC Assistant Professor Vacancy

UPPSC Assistant Professor Vacancy उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए भर्ती निकाली है, आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 1253 पदों की भर्ती की घोषणा की है, आवेदन 4 सितंबर 2025 से चालू है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर 2025 तक है, तथा सुधार के लिए मॉडिफिकेशन विंडो 13 अक्टूबर 2025 तक खुली रहेगी आगे की सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर विजिट करें।

UPPSC Assistant Professor Vacancy: Notification

UPPSC Assistant Professor Vacancy: Notification

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन (uppsc) ने आधिकारिक तौर पर भारी संख्या में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन Pdf जारी किया है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, राज्य के सरकारी विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 1253 पदों की भर्ती होनी है। अभ्यर्थी कंपलीट नोटिफिकेशन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.up.nic.in में जाकर देख सकते हैं ।

UPPSC Assistant Professor Vacancy: Important Detail

AspectDetails
Advertisement NumberAs per Advt. No. A-7/E-1/2025
Conducting BodyUttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC)
Post NameAssistant Professor in Government Degree Colleges
Total Vacancies1253
Application ModeOnline Only
Selection ProcessWritten Examination
Job LocationUttar Pradesh
Official WebsiteClick here
Apply LinkClick here
Short NotificationClick here
Detailed NotificationDownload PDF

UPPSC Assistant Professor Vacancy: आवेदन करने की तिथि

UPPSC Assistant Professor Vacancy 2025 उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन (uppsc) ने राज्य के सरकारी विश्वविद्यालयों के असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों की भर्ती के लिए 1253 पदों की भर्ती निकली है। आवेदन करने की तिथि 4 सितंबर 2025 से चालू है, आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर 2025 है, तथा मोडिफिकेशन विंडो 13 अक्टूबर 2025 तक खुली रहेगी इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशल वेबसाइट में जाकर आवेदन कर सकते हैं।

UPPSC Assistant Professor Vacancy: Online Application [Step by Step]

Official website home page

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन (Uppsc) के असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों की भर्ती के लिए आवेदन निम्न स्टेप को फॉलो करके कर सकते हैं –

Step-1 सबसे पहले दिए गए लिंक पर क्लिक करके यूपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट www.upsc.up.nic.in पर जाना करना है

Step-2 One Time Registration यह पहला और अनिवार्य रूप से महत्वपूर्ण स्टेप है

One Time Registration (OTR)
  • ऑफिशल वेबसाइट विजिट करने पर होम पेज पर आपको स्क्रीन में OTR का ऑप्शन दिखेगा उसमे क्लिक करें

Step-3 यहां पर apply now पर क्लिक करके मांगी गई इंर्पोटेंट इनफॉरमेशन और डॉक्यूमेंट अपलोड करके अपना आवेदन कंप्लीट कर सकते हैं

UPPSC Assistant Professor VVacancy: कुल पदों की संख्या

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन(Uppsc) ने राज्य के सरकारी विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों की नियुक्ति के लिए 1253 पदों की भर्ती निकली है, यहां पर आपको सब्जेक्ट वाइज पदों की संख्या दी गई है।

Subject NameNo. of Vacancies
Botany79
Chemistry87
Commerce157
Drawing and Painting08
Economics61
Education14
English92
Geography46
Hindi87
History58
Home Science28
Mathematics79
Military Science (Defence Studies)02
Philosophy74
Physical Education59
Physics60
Political Science57
Psychology31
Music Gayan (Vocal)06
Music Vadan-Sitar04
Music Vadan-Tabla04
Sanskrit56
Sociology78
Urdu03
Zoology79
Statistics02
Computer Science01
Persian01
Total1253

UPPSC Assistant Professor Vacancy Eligibility Catarina

  • UPPSC के असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों की नियुक्ति के लिए आपके पास मास्टर डिग्री इसमें मिनिमम 55% मार्क्स होने चाहिए
  • अभ्यर्थी का यूजीसी और CSIR के द्वारा राष्ट्रीय योग्यता टेस्ट क्लियर होना चाहिए
  • अभ्यर्थी की उम्र मिनिमम 21 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए अभ्यर्थी का 2 जुलाई 1985 से 1 जुलाई 2004 के बीच जन्म हुआ हो, नोटिफिकेशन डेट 1 जुलाई 2025 तक

UPPSC Assistant Professor Vacancy: Pre, mains और इंटरव्यू

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन (uppsc) राज्य के सरकारी विश्वविद्यालय के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर पदों की चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी – प्रारंभिक परीक्षा (Prelims), मुख्य परीक्षा (Mains) और साक्षात्कार (Interview)। पहले यह चयन केवल इंटरव्यू के आधार पर होता था जबकि इंटरव्यू से पहले अभ्यर्थियों के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित की जाती थी अब आयोग ने पारदर्शिता बढ़ाने के लिए लिखित परीक्षा प्रणाली की शुरुआत की है उम्मीदवारों का अंतिम चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर मैरिड सूची के माध्यम से किया जाएगा

UPPSC Assistant Professor Vacancy आवेदन शुल्क और वेतन

Below is a three-column table based on the provided information, organized for clarity:

CategoryExam FeeProcessing FeeTotal Fee
Unreserved / EWS / OBC₹100₹25₹125
SC / ST₹40₹25₹65
Ex-Servicemen₹0₹25₹25
Persons with Disabilities (PWD)₹0₹25₹25
Women / Dependents of Freedom Fighters / Skilled PlayersAs per their original categoryAs per their original categoryAs per their original category

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन के की असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों की भर्ती के लिए वेतनमान लेवल – 10 है न्यूनतम वेतन 57, 700 रुपये से शुरू होगा और अधिकतम वेतन 1,82,400 रुपये है यह वेतन UGC, एजीपी के अनुसार है अनारक्षित/OBC/EWS श्रेणी के आवेदकों को 125 रुपये, पूर्व सैनिक/एससी/एसटी श्रेणी के आवेदकों को 65 रुपये और दिव्यांग उम्मीदवारों को 25 रुपये का शुल्क देना अनिवार्य होगा।

UPPSC Assistant Professor Vacancy जरूरी निर्देश

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन(Uppsc) की असिस्टेंट प्रोफेसर पदों की नियुक्ति के लिए जरूरी दिशा निर्देश निम्न है

  • जन्मतिथि प्रमाण: उम्मीदवार की जन्मतिथि केवल हाई स्कूल प्रमाण पत्र के अनुसार मान्य होगी। आवेदन के साथ यह प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है। अन्य कोई प्रमाण पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण: उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के आवेदन पत्र के साथ अपनी योग्यता प्रमाण पत्रों और अंकतालिकाओं की स्व-सत्यापित प्रतियाँ संलग्न करनी होंगी। यदि यह संलग्न नहीं है, तो आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा। 

1 thought on “UPPSC Assistant Professor Vacancy, @uppsc.up.nic.in : यूपी में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर के 1253 पदों पर भर्ती”

Leave a Comment