BEML Vacancy 2025:10वीं पास के लिए भारत सरकार की कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी, सैलरी 60000 तक

Beml officeial site image

BEML Vacancy 2025: 10वीं पास वालों के लिए भारत सरकार की कंपनी में नौकरी करने का सुनहरा अवसर है। Beml लिमिटेड में सिक्योरिटी गार्ड, फायर सर्विसमैन पर्सनल के लिए योग्य लोगों की आवश्यकता है अगर आप भी जॉब ढूंढ रहे हैं और गवर्नमेंट जॉब करना चाहते हैं तो आप इसमें अप्लाई कर सकते हैं कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.bemlindia.in मे जाकर अप्लाई कर सकते हैं आवेदन चालू है जो की आखिरी तारीख 12 सितंबर 2025 शाम 6:00 तक कर सकते हैं

BEML Vacancy 2025 जरूरी डीटेल्स

विवरणजानकारी
भर्ती निकायबीईएमएल लिमिटेड
पद का नामसिक्योरिटी गार्ड, फायर सर्विस पर्सनल
वैकेंसी56
आवेदन करने की आखिरी तारीख12 सितंबर 2025
ऑफिशियल वेबसाइटbemlindia.in
योग्यता10वीं पास
आयु सीमाअधिकतम 29 वर्ष (आरक्षित वर्गों को छूट)
आवेदन शुल्कसामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी: 200 रुपये
भर्ती का नोटिफिकेशनBEML Recruitment 2025 Notification Pdf

BEML Vacancy 2025: Notification

Beml Security guard, Fire Service Personnel recruitment

BEML Vacancy 2025 की सिक्योरिटी गार्ड, और फायर सर्विस पर्सनल पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन पहले ही जारी हो चुका है आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर 2025 शाम 6:00 तक मान्य है आधिकारिक वेबसाइट www.bemlindia.in मे जाकर आवेदन कर सकते हैं

BEML Vacancy 2025: Total Vacancies

Beml SGFP total recruitment

BEML के आधिकारिक डाटा के अनुसार सिक्योरिटी गार्ड और फायर सर्विस पर्सनल भर्ती के कुल पदों की संख्या 56 है, जिसमें से सिक्योरिटी गार्ड के 44 पद हैं और फायर सर्विस पर्सनल के 12 पदों पर भर्ती होनी है, सिक्योरिटी गार्ड के 44 पदों में से अनरिजर्व्ड कैटिगरी के लिए 19 पद हैं, एससी कैटेगरी के 7पद हैं, एसटी कैटिगरी के 4 पद हैं, ओबीसी कैटेगरी के लिए 11 पद हैं, EWS कैटिगरी के लिए 4 पद हैं। फायर सर्विस पर्सनल के 12 पदों में से अनरिजर्व्ड कैटिगरी के लिए 7 पद हैं एससी कैटेगरी के लिए 1 पद है एसटी कैटिगरी के लिए 0 पद है तथा ओबीसी कैटेगरी के लिए 3 पद हैं, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 1पद है। डिटेल में जानकारी के लिए ऊपर आपको “भर्ती का नोटिफिकेशन” में PDF का लिंक मिल जाएगा

BEML Vacancy 2025: Eligibility Criteria(योग्यता)

Beml limited

BEML सिक्योरिटी गार्ड और फायर सर्विस पर्सनल पदों मे आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन (10वीं पास) या इसके बराबर होना चाहिए, उम्मीदवार का सुरक्षा से जुड़े काम में 2 साल का अनुभव होना चाहिए। जैसे – डिफेंस फोर्स, केंद्रीय पैरामिलिट्री फोर्स, गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले संगठन, पुलिस आदि मे काम किया हो या फिर किसी मान्यता प्राप्त सिक्योरिटी एजेंसी में कम से कम 5 साल काम किया हो, और उम्मीदवार का शारीरिक रूप से फिट होना चाहिए।

BEML Vacancy 2025: Online Application Date

Online Application Date

BEML Security guard, Fire Service Personnel पदों की भर्ती के लिए आवेदन चालू है आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर 2025 शाम 6:00 बजे तक मान्य है Beml की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर आवेदन कर सकते हैं

BEML Vacancy 2025: आवेदन शुल्क

BEML Vacancy 2025: सिक्योरिटी गार्ड और फायर सर्विस पर्सनल पदों की भर्ती के लिए ओबीसी ईडब्ल्यूएस जनरल कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क ₹200 है तथा एससी एसटी के लिए कोई भी शुल्क नहीं है, BEML की आधिकारिक वेबसाइट www.bemlindia.in मे जाकर 12 सितंबर 2025 शाम 6:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

BEML Vacancy 2025: Online Application [Step by Step]

Online Appling step by step

BEML Security guard, Fire Service Personnel पदों की आवेदन के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें

Step-1 दिए गए लिंक पर क्लिक करके बीईएमएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं www.bemlindia.in

Step-2 वेबसाइट की होम पेज पर आपको करंट रिक्रूटमेंट का ऑप्शन दिखेगा (Current Recruitment) क्लिक करना है

Step-3 यहां पर आपको और भी बहुत सारी वैकेंसी दिखेगा लेकिन आपको सिक्योरिटी गार्ड और फायर सर्विस पर्सनल की वैकेंसी देखेगी उसके राइट साइड में Apply now पर क्लिक करना है, फॉर्म खुल जाएगा।

Step-4 यहां पर आप अपनी सारी सही-सही डिटेल्स भरकर मांगी गई फीस देकर सफलता पूर्वक आवेदन कर सकते हैं

BEML Vacancy 2025: Important Documents Required Before Applying Online

ItemDetails/Requirements
Recent PhotographProvide a recent photograph.
DocumentsEnsure all required documents are ready.
Your SignatureSignature on a clear white background in black ink.
Caste/Category CertificateSC/ST/OBC/EWS certificate, if applicable.
10th Standard Marks CardSelf-attested copy of the 10th standard marks card.
Identity CardGovernment-issued ID (e.g., Aadhar, Passport, Driving License, PAN Card, etc.).
Experience DocumentsDocuments indicating start and end dates of each employment, clubbed as a single PDF file.
Discharge BookMandatory for personnel from various services, all pages to be uploaded as a single PDF.
Detailed ResumeProvide a detailed resume.

BEML Vacancy 2025: Salary कितनी मिलेगी

Security Guard Fire Service Personnel selaray

Beml Vacancy 2025 : Security Guard, Fire Service Personnel इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को पहले 2 साल कॉन्ट्रैक्ट में रखा जाएगा, इस दौरान इन्हें पहले साल 20000 रुपए प्रति महीना दूसरे साल 23500 प्रति महीना मिलेगा, 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद beml अपनी जरूरत के हिसाब से कुछ उम्मीदवारों को वेज ग्रुप भी(Wage Group B) स्थाई रूप से रख सकता है, तब उन्हें वेतन 16,900 – 60,650 रुपए प्रति माह तक सैलरी मिलेगी।

Leave a Comment